
UPSC IAS essay examination MAINS 2017 questions in English & Hindi free download pdf versions.
Instructions: Write two essays, choosing one from each of the following Section A & B, in about 1000-1200 words.
निर्देश: दो निबंध लिखें, निम्न अनुभाग ए और बी में से प्रत्येक के बारे में 1000-1200 शब्दों में से एक का चयन करें।
Total Marks: 250
खण्ड ‘अ’ SECTION ‘A’
1. भारत में अधिकतर कृषकों के लिए कृषि जीवन -निर्वाह का एक सछम स्त्रोत नही रहीं हैं।
1. Farming has lost the ability to be a source of subsistence for majority of farmers in india.
2. भारत मे संघ और राज्यों के बीच राजकोषीय संबंधों पर नए आर्थिक उपायों का प्रभाव ।
2. Impact of the new economic measures on fiscal ties between tue union and states in India.
3. राष्ट्र के भाग्य का स्वरूप-निर्माण उसकी कछाओ में होता हैं।
3. Destiny of a nation is shaped in its classrooms.
4. क्या गुटनिरपेक्ष आंदोलन(नाम) एक बहुध्रुवी विश्व मे अपनी प्रासंगिकता को खो बैठा हैं।
4. Has the Non-Alignment Movement (NAM) lost its relevance in a multipolar word?
खंण्ड ‘ब’ Section ‘B’
1. हर्ष कृतज्ञता का सरलतम रूप हैं।
1. Joy is the simplest form of gratitude.
2. भारत मे ‘नए युग की नारी’ की परिपूर्णता एक मिथक हैं।
2. Fulfillment of ‘new woman’ in India is a myth.
3. हम मानवीय नियमों का तो साहसपूर्वक सामना कर सकते हैं, परंतु प्राकृतिक नियमों का प्रतिरोध नही कर सकते हैं।
3. We may brave human laws but cannot resist natural laws.
4. ‘सोशल मीडिया’ अंतनिर्हित रूप से एक स्वार्थपरायण माध्यम हैं।
4. Social media is inherently a selfish medium.
DOWNLOAD FULL VERSION IN PDF FREE